भवाली। हल्द्वानी- ज्योलिकोट राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित हेड़ाधार से अकसोडा तक मोटर मार्ग का निर्माण लगभग 10 लाख की लागत से किया जाएगा। ब्लॉक प्रमुख डॉ.हरीश बिष्ट ने भूमियाधार में 1.5 किमी मोटर मार्ग का रिब्बन काटकर शुभारंभ किया। ग्रामीणों मे सड़क पहुँचने पर खुशी की लहर दिखी। बता दें की गाँव के बच्चों को स्कूल जाने व मरीजों को अस्पताल तक पहुँचने में मुसीबत उठानी पड़ती थी। समाजिक कार्यकर्ता पंकज बिष्ट ने बताया कि लंबे समय बाद गाँव के 250 लोगो को लाभ मिलेगा। गाँव मे बीमार होने पर मरीज को 1.5 किमी गाँव से सड़क तक पैदल लाना पड़ता था। उन्होंने निवर्तमान विधायक संजीव आर्य का बजट के लिए आभार प्रकट किया।

क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजू बिष्ट ने बताया कि मार्ग बनने से ग्रामीणों का एक सपना साकार हुआ है। ग्रामीण बुजुर्गों बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। गाँव मे वाहन पहुँचने से गाँव मे उत्पाद कर ग्रामीण आर्थिक मजबूत हो सकेंगे। ग्रामीण बाजार तक कम समय मे पहुँच सकेंगे। इस दौरान ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हिमांशु पाण्डे, राजेन्द्र कोटलिया, अनिता देवी, गिरीश आर्या, गौरव बिष्ट, संदीप कुमार आदि रहे।