आरोही संस्था द्वारा ग्राम पंचायत भवन, सुनी में ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्र, समुदाय को समर्पित

Spread the love

आरोही संस्था द्वारा, उत्तराखण्ड में समुदाय के साथ मिलकर ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य का कार्य किया जा रहा है. इस क्रम में “श्रीमती सरल टंडन मातृ एवं ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र (अमृत क्लिनिक)” की स्थापना एक अनूठी पहल है, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री अजय भट्ट, रक्षा राज्य एवं पर्यटन मंत्री भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि श्री राम सिंह कैड़ा, विधायक भीमताल एवं कर्नल (डॉ.) चन्द्र शेखर पन्त, विशिष्ट सेवा मैडल की उपस्थिति में दिनांक 15 जुलाई 2023 को हुआ |
इस अवसर पर श्री भट्ट ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सांझा किया और कहा की आरोही संस्था द्वारा इस हॉस्पिटल के अंतर्गत 78 ग्राम पंचायतों की 50000 जनसंख्या लाभान्वित होगी| केंद्र में सामान्य प्रसव, OPD एवं आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी | इस सुविधा से क्षेत्र की जनता को ओखलकांडा एवं हल्द्वानी तक जाने से पूर्व प्राथमिक चिकित्सा या सम्पूर्ण सुविधा प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों एवं समय-समय पर चिकित्सकों के परामर्श से प्रदान कराई जाएगी, जिससे मानसिक तनाव, धनराशि एवं समय की बचत होगी | यह सुविधा 24×7 उपलब्ध कराने का लक्ष्य है, जिससे सामान्य रोगों एवं सामान्य लैब जांचों को भी यहीं उपलब्ध कराया जा सकेगा |
संस्था के अधिशासी निदेशक, डॉ. पंकज तिवारी ने बताया कि आरोही विगत 15 वर्षों से नैनीताल जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर कार्य कर रही है | इसी दौरान स्थानीय जनता की लगातार भारी मांग एवं आरोही की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए, इस स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की गयी है | स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड पूर्व की भाति प्रत्येक माह में 1 दिन के लिए आयोजित किया जाएगा, जिससे स्वास्थ्य केंद्र में उच्चस्तरीय जांचों की भी सुविधा प्राप्त हो सकेगी |
कर्नल(डॉ.) सी.एस.पन्त, विशिष्ट सेवा मैडल ने सभी का स्वागत किया तथा इस क्लिनिक की रूप रेखा, पूर्व एवं बाद को विस्तारपूर्वक साझा किया |
विशिष्ट अतिथि राम सिंह कैड़ा, विधायक भीमताल ने राज्य सरकार की तमाम योजना को क्षेत्रीय जनता के साथ साझा किया साथ ही पूरी आरोही टीम को इस अनूठी पहल के लिए ह्रदय की गहराइयों के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया | विधायक जी ने OPD कक्ष के बाहर टीन शेड हेतु धनराशि उपलब्ध कराने हेतु आश्वाशन दिया |
मुख्य अतिथि श्री अजय भट्ट, रक्षा राज्य एवं पर्यटन मंत्री, भारत सरकार ने 5 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा की, इससे पूर्व माननीय मंत्री जी ने विधिवत क्लिनिक एवं एम्बुलेंस का लोकार्पण/उद्घाटन किया | उन्होंने आरोही संस्था द्वारा स्थापित इस क्लिनिक को क्षेत्रीय जनता को समर्पित करते हुए भविष्य में हर सम्भव सहायता का आश्वाशन दिया |
कार्यक्रम में लगभग 527 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें विभागीय अधिकारी, SDM ओखलकांडा, BDO ओखलकांडा, ब्लॉक प्रमुख चम्पावत, ग्राम प्रधान सूनी, मंडल अध्यक्ष रामगढ़, मंडल अध्यक्ष धारी, मंडल अध्यक्ष ओखलकांडा, छात्र संघ अध्यक्ष MBPG कॉलेज हल्द्वानी, दुग्ध संघ अध्यक्ष, नैनीताल, आरोही संस्था के कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनता सम्मिलित रही |


Spread the love
error: Content is protected !!