मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधू ने मुक्तेश्वर में हो रहें विभिन्न विकास योजनाओं का किया निरीक्षण, कहा मुक्तेश्वर में मौजूद हैं पर्यटन की आपार संभावनाएं

Spread the love

मुक्तेश्वर। मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधू ने आज रविवार को जनपद नैनीताल भ्रमण के दौरान विकासखंड रामगढ के अंतर्गत मुक्तेश्वर पहुंचकर मुक्तेश्वर मे विभिन्न विकास योजनाओं के अन्तर्गत किए जा रहे कार्य का स्थलीय निरीक्षण एव परीक्षण करते हुए अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि पूरे उत्तराखंड में मुक्तेश्वर क्षेत्र पर्यटन के रूप में उभर कर आ रहा है। कहा की मुक्तेश्वर मे पर्यटन की आपार संभावना है और पहाड़ों की वास्तविक सुंदरता बनी रहे इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। वहीं इस दौरान उन्होने चीज फैक्ट्री का अवलोकन किया,चीज फैक्ट्री के मालिक वीरेंद्र चौहान ने सचिव को चीज की विशेषता गुणवत्ता स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध, लाभ की विस्तृत रूप से जानकारी दी ।
इसके अलावा दीयो दी ऑर्गेनिक विलेज रिजॉर्ट मुक्तेश्वर के संचालक प्रवीण शर्मा ने मुख्य सचिव को क्षेत्र की अनेक समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि क्षेत्र में जिस तरह से अवैध निर्माण किए जा रहे हैं उसे रोकना बेहद जरूरी हैं। कहा कि अवैध निर्माण से सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं क्षेत्र में सड़क, पेयजल, पार्किंग अन्य की विस्तृत रूप से जानकारी दी। जिसपर मुख्य सचिव ने शर्मा को क्षेत्र की समस्याओं की सूची जिलाधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा। ताकि उन समस्याओं पर का समाधान किया जा सके। क्षेत्र में पर्यटन की आपार संभावना को देखते हुए मास्टर प्लान के तहत कार्य किया जा सके।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुख्य सचिव को विस्तृत रूप से क्षेत्र की जानकारी दी उन्होंने कहा कि जनपद में 100 से अधिक प्लांटेशन के कार्य चल रहे है। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में और अधिक प्लांटेशन के निर्देश दिए गए हैं ताकि क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मिल सके और पलायन को रोका जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, सचिव विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा, सीओ प्रमोद कुमार, तहसीलदार तानिया रजवार जिला पर्यटन अधिकारी विजेंद्र पांडे, होटल ऐसोशिऐशन के पदाधिकारी नागेंद्र अग्रवाल , विक्रम , सुदर्शन शाही, दीपक, प्रवीण शर्मा,गोरव के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!