नैनीताल। मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नैनीताल –हल्द्वानी मोटर मार्ग पर बल्दियाखान के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चार लोग घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ निवासी अंकित मिश्रा , राज अवस्थी, कविता मिश्रा, शमा सिद्दकी अपने वाहन संख्या यूपी32एल डब्ल्यू9206 से नैनीताल से हल्द्वानी की तरफ जा रहे थे की तभी बल्दियाखान क्षेत्र में उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो युवक व दो युवतियां घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को कड़ी मशक्कत से खाई से बाहर निकाला। वही हादसे की सूचना तल्लीताल पुलिस को दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गई।
तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि चारो घायलों को खाई से बाहर निकाल प्राइवेट वाहन के माध्यम से उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल भेजा गया।
इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर प्रखर गंगोला ने बताया कि हादसे में लखनऊ निवासी अंकित मिश्रा (18) व राज अवस्थी (23) को हल्की चोटें आई है। वही कविता मिश्रा (18) और शमा सिद्दीकी (19) के सिर में चोट आई है। जिनको अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर गम्भीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
Rohit Verma
संपादक