नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में पारिवारिक कलह के चलते एक विवाहिता ने आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास कर लिया। जिसके बाद तत्काल महिला को आनन फानन में अस्पताल लाया गया जहां पर महिला को उपचार देने के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार नगर के तल्लीताल हरिनगर क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि उसका पति अक्सर शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है। जिसपर रोज-रोज की मारपीट और पारिवारिक कलह से परेशान होकर महिला ने आत्मघाती कदम उठा लिया। महिला 3 बच्चो की मां है, बताया की रविवार को भी उसका पति उससे मारपीट कर रहा था तभी मारपीट के दौरान महिला ने कीटनाशक गटक लिया जिससे महिला की हालत बिगड़ने लगी मई महिला की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने तत्काल उसे आनन-फानन में बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया जहां पर महिला की गम्भीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
इमरजेंसी में तैनात डॉ.प्रखर गंगोला ने बताया कि महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है जहा पर महिला उपचार चल रहा है।
Rohit Verma
संपादक