हल्द्वानी – नैनीताल मोटर मार्ग में दो अलग – अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, कई घायल

Spread the love

नैनीताल। शहर के समीपवर्ती क्षेत्र ज्योलीकोट में देर रात दो अलग – अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई व पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए
जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात जिओ कंपनी में कार्यरत रुद्रपुर और हल्द्वानी निवासी कर्मचारी अपने वाहन संख्या यूके 04टीबी- 2367 से भवाली से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। की तभी ज्योलीकोट के समीप संकरे मोड़ में अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। राहगीरों ने ज्योलीकोट पुलिस को घटना की सूचना दी।सूचना के बाद पहुंचे पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ दो घंटे रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला और सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया।
ज्योलिकोट चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने बताया कि वाहन बेतालघाट निवासी सतपाल आर्य चला रहा था। बताया की हादसे में रुद्रपुर निवासी पप्पू कश्यप, हल्द्वानी निवासी वीरेंद्र व ओखलकांडा निवासी चंदन गंभीर रूप से घायल हुए थे। बताया की चंदन और पप्पू की मौत हो गई, वहीं, वीरेंद्र की नाजुक हालत को देखते हुए उसे बरेली रेफर कर दिया गया है।

वहीं एक अन्य हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। हादसा शहर के समीपवर्ती क्षेत्र ज्योलीकोट में हुआ जहां एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
जानकारी के मुताबिक कोटाबाग निवासी सुरेंद्र बिष्ट आर्माडेल होटल का वाहन चलाते हैं। शनिवार को वह किसी काम से हल्द्वानी गए थे। जहां से वापस नैनीताल लौटते वक्त उनका वाहन संख्या यूके 04एम-0984 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला और सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। ज्योलिकोट चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में मूल रूप से बिहार के खगड़िया निवासी अनिल साह की मौत हो गई। बताया की मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई हैं। वहीं घायल वाहन चालक कोटाबाग निवासी सुरेंद्र बिष्ट का एसटीएच में ईलाज चल रहा हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!