सैलानियों से गुलजार सरोवर नगरी नैनीताल, अधिकांश होटल पूरी तरह पैक, पर्यटकों को शटल के माध्यम मिल रहा शहर में प्रवेश

Spread the love

नैनीताल। मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए इन दिनों भारी संख्या में सैलानी सरोवर नगरी नैनीताल का रुख कर रहे हैं, पर्यटकों की बढ़ती संख्या से शहर में रौनक वापस लौट आईं हैं। वहीं एकाएक पर्यटकों की बड़ी आमद से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं।वहीं शनिवार को वीकेंड पर नैनीताल, भवाली, भीमताल, मुक्तेश्वर, कैंची, घोड़ाखाल, सातताल, नौकुचियाताल में पर्यटकों की बढ़ती आमद से सभी पर्यटन स्थल गुलजार नजर आये तो वहीं शहर के अधिकांश होटल पूरी तरह पैक हो चुके है। जिसके बाद लोगों को शहर के आस पास स्थित होटलों में शरण लेनी पड़ी।वही पार्किंग स्थल भी फुल हो गए हैं। होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट के अनुसार अगले सप्ताह तक सैलानियों की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। बहरहाल होटलों में एडवांस बुकिंग में काफी तेजी आ गई है।
इस दौरान भारी संख्या में पर्यटको ने नैनी झील में नौकायन का लुफ्त उठाया। तो वही स्नोव्यू, किलबरी, सरिताताल, वाटरफाल, खुरपाताल, केवगार्डन ,हिमालय दर्शन, जू, रोप वे, हवामहल, लवर्स पॉइंट्स, बारापत्थर, नयना देवी मंदिर, हनुमानगढ़ी, चाइना पीक व टिफिन टॉप में पर्यटकों की जबरदस्त रौनक देखने को मिली। साथ ही मॉल रोड, भोटिया मार्केट, तिब्बत मार्केट, पंत पार्क व बड़ा बाजार में जमकर खरीददारी भी की।
वहीं शहर में यातायात व्यवस्था बीते सप्ताह के मुकाबले सुचारू रूप से चलती रही, हालांकि मालरोड, लोअर मालरोड, मस्जिद तिराहा, हल्द्वानी रोड, बारा पत्थर व स्नोव्यू मार्ग में कई बार जाम लगा, लेकिन पुलिस ने पूरी तरह से यातायात व्यवस्था सुचारु रखी।
सीओ संदीप नेगी ने बताया की शहर के अधिकांश पार्किंग स्थलपूरी तरह फुल हो गए थे, जिसपर पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 1000 से ज्यादा गाड़ियों को रूसी बाईपास पर पार्क किया गया, और सभी को शटल के माध्यम से नैनीताल भेजा गया। बताया की साथ ही जिन पर्यटकों के होटल में पार्किंग व बुकिंग थी उन्हें शहर में सीधा प्रवेश दिया गया।
वहीं सरोवर नगरी में मौसम दिन भर उमस भरा रहा। लोग दिन भर छांव की तलाश करते दिखे। वहीं जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शहर में अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहा।


Spread the love
error: Content is protected !!