नैनीताल : मेट्रोपोल क्षेत्र में शत्रु सम्पत्ति पर जिला प्रशासन करने जा रहा बड़ी कार्रवाई, बिजली के कनेक्शन काटने गई ऊर्जा निगम की टीम को लौटना पड़ा वापस

Spread the love

नैनीताल शहर के मेट्रोपोल क्षेत्र में शत्रु संपत्ति
पर हुए अवैध अतिक्रमण पर जल्द ही जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई करने जा
रहा है। अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन ने 134 से अधिक
अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द अपना अवैध अतिक्रमण हटाने
के निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर शनिवार को ऊर्जा निगम ने भी अब बिजली के
कनेक्शन काटने की तैयारी शुरू कर दी है वही पानी के कनेक्शन काटने पहुंची
जल संस्थान की टीम को हालांकि विरोध के चलते वापस लौटना पड़ा लेकिन जल्द
ही दोनों विभाग बिजली व पानी के कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू कर
देंगे।
बता दें कि मामले को लेकर शुक्रवार को मेट्रोपोल क्षेत्र के वाशिदों ने
विधायक सरिता आर्या से मुलाकात कर उनको अपनी समस्या से अवगत कराया था जिस
पर विधायक ने कहा था कि वह शासन प्रशासन से क्षेत्रवासियों को बरसात तक
की मोहलत देने की मांग करेंगी लेकिन अबकी बार जिला प्रशासन इस पर कोई ढील
देने के मूड में नहीं दिखाई दे रहा है। जहां प्रशासन ने जल संस्थान व
ऊर्जा निगम के अफसरों को बिजली व पानी के कनेक्शन काटने के निर्देश दे
दिए हैं,तो पुलिस भी लगातार क्षेत्रवासियों को जगह खाली करने को कह रही
है। जिला प्रशासन ने अब मेट्रोपोल क्षेत्र में मुनादी व निगरानी के लिए
पांच सैक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति भी कर दी है। बता दें कि क्षेत्र
में रह रहे कुछ लोगों ने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका
दायर की थी जिसे दोनों न्यायालयों ने सुनवाई के बाद निस्तारित कर दिया
गया है।

नैनीताल। ऊर्जा निगम के उप खंड अधिकारी प्रियंक पांडे ने बताया कि
शनिवार को क्षेत्र में जाकर कनेक्शनों की गणना की गई है साथ ही लोगों को
बिजली के कनेक्शन काटने की पूर्व में ही सूचना दे दी गई है। पांडे के
मुताबिक अब जल्द ही बिजली के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। वही जल संस्थान के
सहायक अभियंता दलीप सिंह बिष्ट ने कहा कि उनकी टीम ने शनिवार को पानी के
कनेक्शन काटने शुरू ही किए थे कि लोगों ने हंगामा कर दिया। अब प्रशासन व
पुलिस की मौजूदगी में पानी के कनेक्शन काटे जाएंगे।


Spread the love
error: Content is protected !!