बनभूलपुरा क्षेत्र से पूर्ति विभाग की टीम ने जब्त की अवैध रिफिलिंग सामग्री

Spread the love

बनभूलपुरा क्षेत्र से पूर्ति विभाग की टीम ने जब्त की अवैध रिफिलिंग सामग्री

भीमताल। गैस की अवैध रिफिलिंग की सूचना पर डीएसओ मनोज कुमार डोभाल के निर्देश पर पूर्ति विभाग की टीम ने बनभूलपुरा क्षेत्र के लाइन नं०-7 स्थित हलाल चिकन शाप के सामने मछली बाजार  के आवासीय परिसर के भूतल में औचक छापेमारी की। इसकी भनक लगने पर दो नवयुवक प्रवर्तन दल को देखकर मौके से फरार हो गये। मौके से प्रवर्तन दल द्वारा फुटपम्प मय स्टेण्ड के साथ. बांसुरी (अवैध रिफिलिंग उपकरण ), तोलने की इलेक्ट्रानिक मशीन, 3 घरेलू गैस सिलेन्डर (2 भारत तथा 01 इन्डेन कम्पनी) बरामद हुई। मौके पर घरेलू गैस की अवैध  रिफिलिंग करना द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 का उल्लघंन है एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत दंडनीय अपराध है। सम्बन्धित अज्ञात युवकों के विरुद्ध अभियोग दर्ज करने की वैधानिक कार्यवाही करने  हेतु तहरीर थाना बनभूलपुरा में दी गई। अवैध रिफिलिंग सामग्री को थाना बनभूलपुरा के सुपुर्द किया गया एवं सिलेंडरों को सुरक्षा की दृष्टि से प्रबंधक हल्द्वानी गैस सर्विस की सुपुर्दगी में दिया गया। टीम में पूर्ति निरीक्षक रेनू त्रिपाठी, पूर्ति निरीक्षक जगमोहन नेगी, पूर्ति निरीक्षक अरुण खुल्बे एवं पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत शामिल थे।


Spread the love
error: Content is protected !!