नैनीताल। नगर के मल्लीताल स्थित पंत पार्क में फड़ लगाने वाले कारोबारियों ने नगर पालिका द्वारा जारी 121 वैध फड़ कारोबारियों की सूची की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को एसडीएम प्रतीक जैन को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से फड़ कारोबारियों ने उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन को अवगत कराया की हाईकोर्ट ने पंतपार्क में 121 फड़ कारोबारियों को ही लाइसेन्स आवंटित कर फड़ लगाने की अनुमति दी थी। लेकिन वर्तमान में नगरपालिका प्रसाशन द्वारा अपनी मनमानी करते हुए बाहरी क्षेत्रों के लोगों को फड़ लगाने के लाइसेंस आवंटित कर दिए गए है।
लेकिन लंबे समय से पंतपार्क में फड़ लगा रहे स्थानीय लोगों को पालिका द्वारा लाइसेंस आवंटित नहीं किए है। जिसको लेकर उन्होंने उपजिलाधिकारी से पालिका द्वारा आवंटित लाइसेंसों की उच्च स्तरीय जांच करवाने मांग की है।