
भवाली- रामगढ़ ब्लॉक में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवाब हुसैन के नेतृत्व में सोमवार को युवा कांग्रेस की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह गोनियां द्वारा की गई। बैठक में युवा कांग्रेस की ब्लॉक कार्यकारणी का गठन किया गया, जिसमें योगेश पांडे को ब्लॉक अध्यक्ष,धीरज मेर को उपाध्यक्ष,उदित ढैला को महासचिव व सूरज कुमार और रोहित कुमार को सचिव मनोनीत किया गया।
इसके साथ ही पंकज ढैला को विधानसभा महासचिव,
अक्षय वर्मा को विधानसभा सचिव मनोनित किया गया।
वहीं 20 से ज्यादा युवाओं ने यूथ कांग्रेस की सदस्यता ली।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष नवाब हुसैन ने बताया के चुनाव कांग्रेस की इस नयी युवा कार्यकारिणी से विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती मिलेगी।
वहीं पूर्व विधायक दानसिंह भंडारी ने बताया के युवा शक्ति सबसे बड़ी शक्ति है और उन्हें युवाओ का साथ बड़ चढ़ के मिल रहा है।
इस मौके पर अनिल कुमार, के.डी रुवाली, करन बोरा, सुरेश प्रधान, चंदन मेर,अमन दरम्वाल, सौरव कुमार , भुवान कुमार, सूरज सिंह, राहुल , मनीष समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
