नैनीताल। न्यू क्लब नैनीताल में तीन दिवसीय अंतरविद्यालय टी टी प्रतियोगिता का शुभारम्भ

Spread the love


नैनीताल । न्यू क्लब नैनीताल में सातवें रोहित टंडन स्मृति अंतरविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ नैनीताल के वरिष्ठ टेबल टेनिस खिलाड़ी श्री सुशील नागपाल द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक वीरेंद्र साह ने बताया कि प्रतियोगिता में नैनीताल वो आस पास के कुल १० विद्यालय के ७६ विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिसमें ५५ बालक वर्ग में वो २१ बालिका वर्ग के प्रतिभागी हैं।
प्रतियोगिता के प्रायोजक श्री रजत टंडन ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल २४ सितम्बर को सायं ५ बजे से खेला जाएगा।
प्रतियोगिता के संचालन में मुदित जगाती, विनय साह, शैलेश साह, चंदन बिष्ट,, केसर आदि सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर न्यू क्लब के सचिव श्री रितेश साह, उप सचिव दिग्विजय साह, क्रीड़ा सचिव कुंदन बिष्ट, आलोक साह, शेरवुड कॉलेज के रोहित जलाल, सैम के नितिन आर्य, बिरला कॉलेज, bssv, जीडी गोयनका, बाल विद्या मंदिर, जीआईसी, st Mary रमनी, आदि के शिक्षक वो कोच उपस्थिति थे।


Spread the love
error: Content is protected !!