नैनीताल- तल्लीताल पुलिस ने भवाली रोड पर स्थित मनसा देवी मंदिर के समीप एक व्यक्ति से मारपीट कर लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया हैं।
जानकारी के मुताबिक भवाली श्यामखेत निवासी मनोज कुमार आर्य ने बीती 3 जनवरी को तल्लीताल थाने में तहरीर देते हुए बताया था की थर्टी फर्स्ट की देर रात्रि वह अपनी पत्नी के साथ कार से भवाली कि ओर जा रहा था की जोखिया पर स्थित मनसा देवी मंदिर के समीप वह कुछ देर के लिए रूके थे की तभी वहा रुकी एक सेंट्रो कार संख्या यूके04के0071 में सवार तीन लड़कों ने उसके साथ मारपीट कर दी और उसका मोबाइल व पर्स छीन कर मौके से फरार हो गए। बताया की पर्स में 7500 रुपए, आधार कार्ड ड्राइविंग, लाइसेंस पैन कार्ड एटीएम कार्ड समेत अन्य आवश्यक दस्तावेज थे।
जिसके बाद पुलिस ने धारा 392/ 427 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जिसके बाद एसआई दीपक बिष्ट के नेतृत्व में गठित पुलिस ने छानबीन करते हुए घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या यूके 04 के 0071 सैंट्रो कार को आरोपी के आवास बिठौरिया नंबर 1 से बरामद किया साथ ही घटना में संलिप्त तीन आरोपी नितेश नेगी पुत्र प्रवीण सिंह
नानक सिंह बोरा पुत्र मोहन सिंह, करन नेगी पुत्र राजेंद्र नेगी निवासी गण बिठौरिया नंबर 1 को रूसी बाईपास के समीप यात्री विश्राम गृह से गिरफ्तार कर लिया।
इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए 7500 रुपए में से 2600 रुपए भी बरामद किए गए।
तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहिताश सिंह सागर ने बताया की तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 392,427,411,34 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। बताया की आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया हैं।
गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट, कांस्टेबल अमित कुमार, राजकुमार, चीता हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।