नैनीताल: नैनीताल में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे है। जिसको देखते हुए एनसीसी कैडेट्स द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई साथ ही स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान बीडी पांडे अस्पताल की टीम के सहयोग से लोगों में मास्क का वितरण किया गया। गुरुवार को 5 यूके नेवल यूनिट कमांडर डीके सिंह के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने शहर के मल्लीताल क्षेत्र में रैली निकाली।

इस दौरान कैडेट्स ने बैनर, पैंफलेट और पोस्टर लिए लोगों को कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करने को लेकर जागरूक किया। जिसके बाद मल्लीताल पंत पार्क में नुक्कड़ नाटक कर लोगों से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की। साथ ही मल्लीताल क्षेत्र में सफाई अभियान भी चलाया। इस दौरान सब लेफ्टिनेंट शैलेंद्र चौधरी, गोविंद बोरा, नवीन धुसिया, जय बोरा, अस्पताल डॉ केएस धामी, सुनीत बलूनी, जयभान, नितेश चंद्रा, पंकज ओली, हेमंत कुमार, नवनीत, कमलेश जोशी, रमेश तिवारी, दीपक साह, कमलेश बोरा आदि मौजूद रहे।