नैनीताल। इशकजादे , गुंडे व हाफ गर्लफ्रेंड जैसी मूवी में अपने अभियान से बॉलीवुड में धाक जमाने वाले सिने अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री भूमि पैडनेकर निर्देशक अजय बहल की फ़िल्म लेडी किलर की शूटिंग के लिए बीते 30 दिनों से नैनीताल व उसके आस पास के क्षेत्रों में शूटिंग कर रहे हैं।
जिसपर मंगलवार को अभिनेता अर्जुन कपूर ने नगर के बलरामपुर हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि निर्देशक अजय बहल की द लेडी किलर एक रोमांटिक थ्रिलर फ़िल्म हैं,जिसमे वह एक छोटे शहर के कैसीनो, प्ले बॉय का किरदार निभा रहे है। बताया कि नैनीताल का वातावरण काफी अच्छा है, जिसके चलते लगातार 30 दिनों तक शूटिंग करने के बाद भी उनको थकान महसूस नही हो रही है।
अर्जुन ने कहा कि अक्सर उन्हें शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगो के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन नैनीताल में 30 दिन की शूटिंग के दौरान लोगो द्वारा उनको बिल्कुल भी डिस्टर्ब नही किया, वही स्थानीय प्रशासन व लोगो के सहयोग से उन लोगो ने आराम से नगर के विभन्न स्थानों पर फ़िल्म की शूटिंग की।
अर्जुन ने कहा कि 2013 में वह औरंगजेब फ़िल्म की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुँचे थे, लेकिन ज्यादा दिन तक यहां नहीं रह पाए थे और अब दूसरी बार यहां लेडी किलर की शूटिंग के लिए आए है। उन्हें नैनीताल आकर बेहद सुकून मिला। उंन्होने कहा कि पंतनगर से नैनीताल तक सड़क मार्ग से पहुँचना होता है लेकिन यहां की सड़कें काफी संकरी हैं जिसके चलते कई दिक्कतो का सामना करना पड़ता हैं।
Rohit Verma
संपादक