राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड बेतालघाट ने छत्रपति शिवाजी के राज्याभिषेक को मनाया हिंदू साम्राज्य दिवस के रूप में

Spread the love

बेतालघाट। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड बेतालघाट के तत्वाधान में विकास भवन बेतालघाट में छत्रपति शिवाजी के राज्याभिषेक को हिंदू साम्राज्य दिवस के रूप में मनाया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट के संस्कृत विभाग केअसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. भुवन मठपाल ने छत्रपति शिवाजी के जीवन चरित्र पर व्याख्यान दिया

साथ ही शिवाजी महाराज की युद्ध शैली पर गहराई से प्रकाश डाला। खंड कार्यवाह डॉ. दीप रिखाड़ी ने आज के परिवेश में शिवाजी जैसे व्यक्तित्व को याद कर उनके पद चिन्हों पर चलने की अपील सभी से की, उन्होंने बताया कि वर्तमान में चारों ओर फिर से धर्म के नाम पर एक अजीब से भय का माहौल है जिसका सामना हम सभी को मिलकर करना है और भारत माता को परम वैभवशाली बनाने के लिए समुचित रूप से प्रयास करना है, कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य भैरव सत्यवली ने किया।

इस अवसर पर अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष महेंद्र कुमार ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष मनोज पडलिया, समाजसेवी प्रमोद भट्ट, प्रचार प्रमुख नवीन कश्मीरा, संपर्क प्रमुख आनंद बल्लभ शास्त्री, मिलन प्रमुख राकेश कुमार, शिवानी मेहरा, महेंद्र सिंह रावत ,गिरीश चंद्र पंत ,चेतन जलाल ,वीरेंद्र बोहरा समेत कई गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामीण युवक युवतियां शामिल थी।


Spread the love
error: Content is protected !!