नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में गुरुवार को एकमुश्त आठ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से शहर में भय का माहौल बना गया है। जिसको देखते हुए उप जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने नगर के तल्लीताल स्थित शेरवुड स्टाफ क्वाटर क्षेत्र को माइक्रो कंटेटमेंट जोन घोषित कर दिया है।
बता दें कि नगर के मल्लीताल स्थित शेरवुड क्षेत्र में गुरूवार को एकमुश्त 7 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है वहीं सात नम्बर क्षेत्र में एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। शेरवुड क्षेत्र को पूर्व में भी जिला प्रशासन ने माइक्रो कंटेटमेंट जोन घोषित किया था। जिसके बाद गुरुवार को 7 लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद एसडीएम प्रतीक जैन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शेरवुड क्षेत्र में आवाजाही बंद कर दी है और क्षेत्र को माइक्रो कंटेटमेंट जोन घोषित कर दिया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र में जाकर लोगों की कोविड जांच की जा रहीं है।
Rohit Verma
संपादक