नैनीताल- उप जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने ई.वी.एम मशीन का किया निरीक्षण, डेमो वोट डाल परखी मशीन की सत्यता

Spread the love

नैनीताल- विधानसभा 58 के रिटर्निंग आफिसर उप जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने तहसील में स्थापित ई.वी.एम. मशीन का निरीक्षण किया, जिसमे कुल 710 डैमो वोट दर्ज किये जा चुके है। साथ ही ईवीएम मशीन की डेमोस्टेशन मे ईवीएम मशीन की सत्यता को परखने के लिए उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप सिह नेगी ने ईवीएम मशीन में डैमो वोट भी डाला।


वहीं नैनीताल विधानसभा 58 में 2 दिसम्बर से डेमोस्टेशन के लिए मोबाइल वैन का भी संचालन किया गया हैं, जिसमे कुल चयनित 137 स्थानो मे से 122 स्थानों पर अब तक 1540 डैमो वोट दर्ज की जा चुकी है।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन ने वहां मौजूद आमजन से भी अपना-अपना डैमो वोट डालने की अपील की साथ ही सहायक रिटर्निंग आफिसर और तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील कार्यालय मे आने-जाने वाले लोगो को भी ईवीएम मशीन डैमोस्टेशन मे डैमो वोट डालने के लिए जागरूक करें और तहसील मे कार्यरत कर्मचारियों को भी ईवीएम मशीन पर अपना डैमो वोट दर्ज किये जाने के निर्देश दिये।


Spread the love
error: Content is protected !!