नैनीताल- विधानसभा चुनाव! अगर आपने भी अब तक थाने में जमा नहीं करवाए हैं अपने शस्त्र तो आप पर हो सकती हैं ये कारवाई

Spread the love

नैनीताल– राज्य में आगामी 14 जनवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में राज्य में आचार संहिता लागू हैं। जिसको देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद में आचार सहिंता प्रभावी होने के फलस्वरूप चुनाव को शातिपूर्ण एंव निष्पक्ष समपन्न कराने के लिए जिले के सभी शस्त्र धारकों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने शस्त्रों को निर्धारित समय के अन्तर्गत निकटतम थानों में जमा करवाये। यदि शस्त्रधारकों द्वारा दिए गए समय के अंदर शस्त्र जमा नही गए तो ऐसी दशा में भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के तहत कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित शस्त्र धारक के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love
error: Content is protected !!