हल्द्वानी– आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने व आदर्श आचार संहिता को देखते हुए आज सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट् के निर्देशन में थाना काठगोदाम पुलिस, अर्द्धसैनिक बल (एसएसबी) व प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से सम्पूर्ण काठगोदाम क्षेत्र के अंतर्गत फ्लैग मार्च निकाला गया।

जिसमें सम्पूर्ण फोर्स द्वारा थाना काठगोदाम में एकत्र होकर नारीमन,कॉलटैक्स, शीशमहल, हाईडिल गेट रानीबाग, गौलापार, खेड़ा,दमुवाढुगां होते हुए सम्पूर्ण थाना काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता से आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन में बिना किसी के दबाव में आये हुए भयमुक्त होकर मतदान करने तथा कोविड-19 के दृष्टिगत शासन/ प्रशासन द्वारा जारी दिशा- निर्देशों का पालन करने, मास्क धारण करने व सोशल डिस्टेन्सिंग का प्रयोग करने की अपील की गयी ।
इस दौरान फ्लैग मार्च में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम व थाना पुलिस बल, एसएसबी फोर्स के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।