नैनीताल–विधायक प्रत्याशी संजीव आर्य अपने प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे औऱ नामांकन पत्र भरकर रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम प्रतीक जैन को सौपा।
इस दौरान उनके साथ नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल,जिलाध्यक्ष प्रस्तावक सतीश नैनवाल, अनुमोदक मनोज बिष्ट, चीफ इलेक्शन नवीन पंत, वकील रवि बिष्ट, हरीश बिष्ट मौजूद रहे।

नामंकन से पूर्व माँ नयना कि शरण में पहुँचे संजीव आर्य
58 विधानसभा क्षेत्र नैनीताल के कांग्रेस विधायक प्रत्याशी संजीव आर्य ने नामांकन से पहले मां नैना देवी के चरणों में टेका माथा, मां नैना देवी से विजय की कामना करते हुए संजीव आर्य ने कहा कि वह विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच वोट की अपील करने जाएंगे। उन्होंने बताया कि नैनीताल की प्रबुद्ध जनता युवाओं बुजुर्गों माताओं बहनों का आशीर्वाद उनके साथ हैऔर वह उनके विश्वास पर खरा उतर कर नैनीताल सीट को भारी बहुमत से जिताएंगे तथा नैनीताल का सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध रहेंगे।

संजीव का हुआ स्वागत
कांग्रेस विधायक प्रत्याशी संजीव आर्य का नामांकन करने के पश्चात कार्यकर्ताओं ने फूलों की मालाओं से भव्य स्वागत किया और बधाइयां दी। इस दौरान सैकड़ों कांग्रेसी एक मंच पर नजर आए और सभी ने एकतरफा जीत संकल्प लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह विकास कार्यों और संजीव आर्य द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देकर उनके पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील करेंगे। इस दौरान दर्जनों लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा।

इस दौरान अध्यक्ष अनुपम कबडवाल, हिमांशु पांडे, योगेश पांडे दिनेश त्रिपाठी, नरेंद्र कुमार, दीप सुयाल, कैलाश अधिकारी, मुन्नी तिवारी, हेमा सिजवाली, कमला फर्त्याल, रेखा, लीला जोशी, सरस्वती देवी, भगवती बिष्ट, भावना नेगी, सुनीता आर्य, गुलजार बानो, दीपक मेहरा आदि लोग मौजूद रहें।