राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नैनीताल पुलिस ने ली निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने की शपथ

Spread the love

हल्द्वानी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में, सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा बिना किसी प्रलोभन के अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।


इसके तहत ही नैनीताल पुलिस के सभी थानों, कार्यालयों, इकाइयों तथा रिजर्व पुलिस लाइंस में नियुक्त सभी प्रभारी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शपथ ग्रहण की गई।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हरवंश सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, डी.आर.वर्मा, प्रभारी निर्वाचन सैल, संजीव तिवारी, निरीक्षक एलआईयू, दान सिंह मेहता वाचक समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!