नैनीताल। नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा की रंगकर्मियों द्वारा की गई मानहानि को लेकर कार्रवाई करने की मांग को लेकर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ और निकाय कर्मचारी महासंघ ने अध्यक्ष मोहन सिंह चिलवाल और धर्मेश प्रसाद के नेतृत्व में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा।
कुमाऊं आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए कर्मचारियों ने अवगत कराया की गुरुवार को पालिका प्रशासन , निकाय कर्मचारी संघ एवं देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ की वेतन भुगतान के सम्बन्ध में वार्ता चल रही थी। तभी वार्ता के बीच में ओपन एअर थियेटर के सदस्य इद्रीश मलिक व पवन अन्य सदस्यों के साथ आ धमके और अधिशासी अधिकारी के साथ अभद्रता करने लगे, साथ ही उनका मोबाईल फोन भी छीनने का प्रयास किया। जिसका ईओ व कर्मचारियों द्वारा विरोध किया गया । कहा की ओपन एअर थियेटर के सदस्यों द्वारा इस प्रकार की अभद्रता एवं कृत्य को देखते हुए समस्त पालिका कर्मचारियों में रोष व्याप्त हैं। जिसपर उन्होंने जिला प्रशासन से ईओ के साथ अभद्रता करने वालो के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। कहा की जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में जल्द कोई कठोर कार्यवाही नहीं की जाती है तो समस्त पालिका कर्मचारी एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करते हुए आवश्यक सेवाओं जैसे बिजली एवं सफाई व्यवस्था को बन्द करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की होगी ।
Rohit Verma
संपादक