भवाली– नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बाघ की बढ़ती धमक को देखते हुए नगर पालिका ने झाड़ियों की सफाई के लिए चलाया अभियान

Spread the love

भवाली -भवाली नगर के दुगई स्टेट,सामुदायिक स्वास्थ केन्द वह हरसोली क्षेत्र में बाघ को लेकर क्षेत्र की जनता में खौफ बना हुआ है । दुगई क्षेत्र में कई पालतू कुत्तों को अपना शिकार बना चुका है वहीं क्षेत्र में आवासीय क्षेत्रो के आस पास में दिन में भी बाघ की दहाड़ सुनाई देने की बात भी सामने आ रही है। जिसके चलते पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा की अगुवाई में ईओ नगर पालिका संजय कुमार,व वन क्षेत्राअधिकारी विजय मेलकानी के साथ पालिका पर्यारण मित्रों व वन विभाग के कर्मचारियों ने आबादी क्षेत्र दुगई , सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में सुरक्षा की दृष्टि से झाड़ी व बुच्छू कटान अभियान चलाया गया। अभियान में वन विभाग के सूरज सिंह बिष्ट,शांति जोशी,पर्यावरण हेड राकेश वाल्मिकी आदि मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!