नैनीताल : हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे चार जुआरी गिरफ्तार

Spread the love



नैनीताल। आगामी दीवाली पर्व के दृष्टिगत अधिक धन प्राप्ति की लालसा में कुछ व्यक्ति हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हैं जिस दौरान वह अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई को एक झटके हार जाते हैं। जिस कारण आपसी रंजिशन, चोरी, मारपीट एवम हत्या जैसे जघन्य अपराध देखने को मिलते हैं।

वही शनिवार को थाना तल्लीताल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि तल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक स्थान में हार- जीत की बाजी लगाकर कुछ लोग जुआ खेल रहे है, सूचना पर तल्लीताल पुलिस द्वारा धोभीघाट को जाने वाले दोनो रास्तों में जब तलाशी की गई तो चार लोग हार- जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे, मौके पर जुआ की फड़ से नगद 850 रुपए व एक ताश की गड्डी बरामद की गई।

जुआ खेल रहे सभी जुआरियों को उनके जुर्म धारा 13 जुआ अधिनियम से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। जिन्हें समयानुसार न्यायालय समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा


Spread the love
error: Content is protected !!