नैनीताल- अवैध फड़ कारोबारियों की खैर नहीं, पालिका प्रशासन ने निशान लगाकर स्थान किए चिन्हित

Spread the love

नैनीताल। शहर के मल्लीताल स्थित पंतपार्क से लेकर गुरुद्वारे तक 121 वैध फड़ लगाने के लिए नैनीताल नगर पालिका द्वारा निशान लगाकर स्थान चिन्हित किए गए हैं। निर्धारित स्थान से आगे फड़ लगाने वालों पर पालिका द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि अब तक नगर के मल्लीताल स्थित पंतपार्क से गुरुद्वारे तक हाईकोर्ट ने केवल 121 फड़ कारोबारियों को ही फड़ लगाने की अनुमति दी गई थी लेकिन 300 से अधिक फड़ कारोबारी रोजाना नियमों को ताक पर रखकर फड़ लगा रहें थे। लेकिन अब देर सवेर पालिका प्रशासन जागा और अवैध फड़ कारोबारियों के खिलाफ सख्ती बरतने लगा है।

जिसके चलते अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा के निर्देशानुसार पालिका टीम द्वारा पंतपार्क पर लगने वाले फड़ो के लिए स्थान निर्धारित कर पेंट से निशान बना दिए गए है।
अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पंतपार्क से गुरुद्वारे तक केवल 121 वैध फड़ व्यवसाई पालिका प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थान पर ही फड़ लगाएंगे। यदि कोई फड़ व्यवसाई अवैध रूप से फड़ लगाता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love
error: Content is protected !!