नैनीताल – खेलो को बढ़ावा देने एवं निरंतर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किए जाने के लिए उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन ने कुविवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी को किया सम्मानित

Spread the love

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की खेल गतिविधियों को बेहतर तरीके से संचालित करने, खेलो को बढ़ावा देने एवं निरंतर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किए जाने हेतु उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन के सदस्य एवं जिला ओलंपिक एसोसिएशन ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र शर्मा ने कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति प्रोफेसर एन.के. जोशी को उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन परिवार की ओर से शेसे पहनाकर सम्मानित किया।

जानकारी देते हुए डॉ नागेंद्र शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य पर मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम, रुद्रपुर, उधम सिंह नगर में उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से चल रहे ओलंपिक खेल सप्ताह के समापन अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा शिक्षा, खेल एवं अनुसंधान के क्षेत्र में आयाम स्थापित करने पर उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन परिवार की ओर से कुलपति प्रो. एनके जोशी को सम्मान स्वरूप शेसे प्रदान किया गया।  जिसे डॉ. नागेंद्र शर्मा द्वारा नैनीताल पहुंचकर उन्हें  शेसे पहनाकर कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन.के जोशी ने कहा कि उनके लिए है गौरव की बात है कि उन्हें उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन संघ परिवार द्वारा यह सम्मान दिया गया है। इसके लिए वे उत्तरांचल ओलंपिक परिवार का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के पूर्व छात्र एवं क्रिकेट खिलाड़ी राजीव मेहता आज भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव बनकर भारत देश एवं उत्तराखंड राज्य का मान बढ़ा रहे है।
उन्होंने और आगे कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल विभिन्न क्षेत्रों एवं सामाजिक समस्याओं का समाधान शिक्षा एवं अनुसंधान के माध्यम से निकालने को निरन्तर प्रयासरत है और यह विश्वविद्यालय की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र एवं प्रदेश के विकास में विश्वविद्यालय अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।विश्वविद्यालय शिक्षा, खेल एवं अनुसंधान के क्षेत्र में आयाम स्थापित करेगा। विद्यार्थियों को स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित करना, यहां के खिलाड़ियों को सही प्रशिक्षण एवं उचित प्लेटफार्म उपलब्ध करवाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी तैयार करना, प्रतिभाओं को तराशना, कौशल विकास को बढ़ावा देना विश्वविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य है।


Spread the love
error: Content is protected !!