नैनीताल– नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल द्वारा आयोजित कुमाऊँ महोत्सव कार्यशाला में प्रतिभागियों ने सीखी कुमाऊनी लोकगीत व लोकनृत्य की बारीकियां

Spread the love

नैनीताल। कल्चर फक्शन ग्राण्ट परियोजना के अन्तर्गत नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल द्वारा आयोजित कुमाऊँ महोत्सव कार्यशाला में तीसरे दिन प्रतिभगियों को कुमाऊँ में वर्ष भर मनाये जाने वाले त्योहारों जैसे फूलदेई हरेला, घी संक्रात, घुघुत्य त्योहारो आदि की जानकारी दी गई। साथ ही कुमाऊँ के लोक नृत्य, लोकगीत का प्रशिक्षण दिया गया ,जिसमे प्रतिभागियों को छपेली, चाचरी, कुमाऊँ का प्रसिद्ध झोड़ा नृत्य, ऋतुरैन आदि का प्रशिक्षण रंगकर्मी किशनलाल, स्मिता ,सुनीता द्वारा दिया गया। जिसमें हिमुली ह्यो पड़ो ह्याला,,,, नी बासा घुघति चैत की ,,,, लाली हो होशिया पधानी,,,बसन्त की हवा चली हो,,,आदि का अभ्यास कराया गया, जिसमे हिमांशु,आशीष, लक्ष्मण,रितिक,भावना सोनिया,प्राची,पूजा रहे । समिति की अध्यक्ष शैलजा ने बताया कि अगले माह अक्टूबर में ऐपण की प्रदर्शनी व लोक नृत्य आदि का प्रदर्शन किया जाएगा।


Spread the love
error: Content is protected !!