नैनीताल। बोट हाउस क्लब की नई कार्यकारिणी के लिए बुधवार से ऑनलाइन मतदान शुरू हो गया है। जो 23 सितंबर तक शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगा।
प्रशासनिक अधिकारी गोविंद बल्लभ जोशी ने बताया इस नई कार्यकारिणी के लिए इस वर्ष पहली बार ऑनलाइन मतदान प्रारंभ हो गया है जो 23 सितंबर तक किया जाएगा। बताया की जो सदस्य ऑनलाइन मतदान नहीं कर पाए हैं उनके लिए शनिवार 24 सितम्बर को बोट हाउस क्लब में एजीएम की बैठक के पश्चात 3:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक मतदान किया जाएगा।
बताया की इस वर्ष ऑनलाइन मतदान एनएसडीएल संस्था के द्वारा कराया जा रहा है उनके द्वारा पूरा डाटा दिया जाएगा कि कितने लोगों ने मतदान किया है।बताया की ऑनलाइन क्लब के 2004 सदस्य का डाटा हमारे पास मौजूद है और वही सदस्य अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। बताया की कुल मतदाता लगभग 3600 है, शेष मतदाता 24 सितंबर को मतदान करेंगे और 25 सितंबर को मतगणना बाद विजेता सदस्यों की घोषणा की जाएगी। 24 सितंबर मतदान के लिए चुनाव अधिकारी रजत टंडन और गोपाल कृष्ण वर्मा के नेतृत्व में किए जाएंगे। इस वर्ष नौ सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए कुल 18 सदस्यों ने दावेदारी पेश की है। जिसमे पंकज जायसवाल, नसीम ए खान, अखिल कुमार साह, जितेंद्र सिंह शर्मा, मोहन चंद्र पांडे, मुकुंद प्रसाद, इंद्रपाल सिंह, जसविंदर सिंह, प्रो अरुण कुमार शर्मा, चौधरी धीर सिंह, देवेंद्र कुमार शर्मा, सूरी, राजेंद्र कर्नाटक, सईद मुस्तफा शेरवानी, शैलेंद्र सिंह चौहान, शोएब अहमद, सुमित जेठी, विजय चंद्र साह एवं विशाल विनायक शामिल हैं।जो चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।