नैनीताल। युवाओं में बढ़ती नशाखोरी के प्रभाव रोकथाम एवं नियंत्रण के प्रति जागरूक करने के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक कार्यशाला नैनीताल में छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र कठायत, दीपक कांडपाल द्वारा छात्रों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों एवं सामाजिक नुकसान से अवगत कराया गया।छात्रों द्वारा कार्यशाला के दौरान पूछे गए प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान स्वास्थ्य विभाग से आए हुए दीवान बिष्ट तथा मनोज कुमार द्वारा किया गया। वही कार्यक्रम का संचालन एन्टी ड्रग समिति के अध्यक्ष प्रतिभा आर्य विभागध्यक्ष फार्मेसी द्वारा किया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य पी आर पटेल तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।