नैनीताल– युवकों को व्लॉग बनाते समय अभद्र और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करना पड़ा भारी, पुलिस ने की कार्रवाई

Spread the love

नैनीताल।सरोवर नगरी नैनीताल के तल्लीताल स्थित डिग्री कॉलेज महिला छात्रावास के आसपास तीन युवकों द्वारा व्लॉग बनाते समय अभद्र व अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिस पर स्थानीय लोग व युवतियों के द्वारा आपत्ति जताई गई। जिस कारण तीनों युवक स्थानीय लोगों के साथ झगड़ा करने पर उतारू हो गए,मामले की गंभीरता को देखते हुए किसी व्यक्ति द्वारा तल्लीताल थाने में इसकी सूचना दी गई। सूचना पाते ही तल्लीताल चीता मोबाइल कांस्टेबल अशोक गहलोत तुरंत मौके पर पहुंचे व युवकों को समझाने का प्रयास किया । लेकिन युवक पुलिस से भी उलझने लगे। जिसपर पुलिस स्थानीय लोगो की मदद से तीनो युवकों को थाने ले गई। जहां तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहिताश सिंह सागर द्वारा तीनों युवकों का पुलिस एक्ट में चालान काटा गया साथ अपनी इस हरकत पर लिखित माफीनामा लिखवाया गया।


Spread the love
error: Content is protected !!