नैनीताल: बीती रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नैनीताल कालाढूंगी मार्ग में सड़क का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। लोक निर्माण विभाग विभाग की टीम ने सड़क पर पत्थर लगाकर यातायात को सुचारू कर दिया है.
नैनीताल में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश से कालाढूंगी मार्ग में दो जगह सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। बारापत्थर स्थित घोड़ा स्टैंड और नारायण नगर के पास भूस्खलन के कारण सड़क टूट गई है। हालांकि लोक निर्माण विभाग की टीम ने निरीक्षण के बाद सड़क में पत्थर लगा कर मार्किंग कर दी है, ताकि दुर्घटना से बचा जा सके। फिलहाल मार्ग मे यातायात सुचारू है।
Rohit Verma
संपादक