नैनीताल-गोल्डन कार्ड में मौजूद विसंगतियों को दूर करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर पेंशनर्स की बैठक

Spread the love

नैनीताल। उत्तराखंड गर्वनमेंट पेंशनर्स वैलफेयर ऑर्गनाइजेशन के तत्वावधान में रविवार को नैनीताल क्लब में पेंशनर्स द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पेंशनर्स ने गोल्डन कार्ड, स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दे व पेंशन व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
गर्वनमेंट पेंशनर्स वैलफेयर ऑर्गनाइजेशन उत्तराखंड द्वारा आयोजित बैठक में प्रदेश भर के पेंशनर्स ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सरकार गोल्डन कार्ड में मौजूद विसंगतियों को जल्द से जल्द दूर करें। कहा कि गोल्डन कार्ड जारी करते हुए सरकार ने कहा था कि सभी इस कार्ड के अंतर्गत सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी लेकिन किसी भी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा नही दी जा रही है। उनके द्वारा कई बार सरकार से इसके सुधार के लिए मांग की गई लेकिन अब तक उनकी इस मांग पर कोई सुधार नही हो पाया है। इसके साथ की रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन सम्बन्धी समस्याओं के विषय में भी विस्तृत चर्चा की गई।


Spread the love
error: Content is protected !!