नैनीताल- कांग्रेस द्वारा राज्य अतिथि सभागार में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में उस दौरान अफरा तफरी मच गई जब अचानक एक महिला अपने परिवारजनों के साथ बीच कार्यक्रम में आ पहुंची और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के सामने ही कांग्रेस पार्टी के एक कार्यकर्ता पर धमकी देने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाने लगी।
महिला के आरोपों को सुनकर कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला पर्यवेक्षक व विधायक चेतन चौधरी, निवर्तमान विधायक संजीव आर्य व कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल समेत सभी कार्यकर्ता दंग रह गए।
दरअसल कार्यक्रम में पहुंची महिला का कहना था की कांग्रेस पार्टी का एक कार्यकर्ता उसके भाई को व अन्य परिवारजनों को कांग्रेस के बड़े बड़े नेताओं, पूर्व विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री का नाम लेकर आए दिन डराता और धमकाता हैं जिससे परेशान होकर कई बार उसके भाई ने अपनी जान लेने की कोशिश भी की हैं।
जिसके बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने बमुश्किल महिला को समझाया और बैठक कक्ष से बाहर ले गए।