नैनीताल। नैनीताल हल्द्वानी मोटरमार्ग में ज्योलिकोट के समीप यात्रियों से भरी एक केमू बस संख्या अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। हादसे में बस में सवार यात्री घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रही केमू बस संख्या यूके04पिए0954 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। हादसे में बस में सवार 35 यात्री घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची ज्योलिकोट चौकी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों का रेस्क्यू कर ईलाज के लिए हल्द्वानी अस्पताल भिजवाया। वहीं हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं।