नैनीताल– बनकर तैयार हुई मां नंदा सुनंदा की मूर्ति, कल ब्रह्म मुहूर्त में भक्तों को दर्शन देंगी मां नंदा – सुनंदा

Spread the love

नैनीताल। श्री नंदा देवी महोत्सव 2022 के अंतर्गत शनिवार को बच्चो की लोकगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 13 टीमों ने भाग लिया। जिसमें राधा चिल्ड्रन एकेडमी के प्रतिज्ञा, विशाल ,सेंट जोन्स के मयंक ,अक्षांश मोहन लाल सह बाल विद्या मंदिर के रवीना, कामाक्षी नगर पालिका इंटर कॉलेज के तनीषा ,भावना मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज के नवीन , राष्ट्रीय शहीद सैनिक विद्यालय भावना ,जतिन,होली एकेडमी के प्रणव ,ऋषभ ,उमा लवली, प्रियंका,जयंत नैनी पब्लिक स्कूल के निकिता ,मीनाक्षी सरस्वती विहार मल्लीताल की हिमानी ,तनु लता रमा मांटेसरी की मान्यता ,मारूत ,भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के हिमांशी ,निकिता ,मोहन लाल सह बालिका विद्या मंदिर दिया आर्य ,खुशी आर्य ने जय भगवती नंदा ,, नंदा देवी तू दैण है जाय, घुघुती घुरान लगी ,रंगीलो कुमाऊं ,उत्तराखंड मेरी मातृ भूमि ,के ले बाजे मुरुली , मेरी सरूली ओ मेरी सरूली को प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोह लिया । इसके साथ ही क्विज प्रतियोगिता में 12 स्कूल ने प्रतिभाग किया। वहीं लोकगीत में निकिता भारतीय शहीद सैनिक तथा रुबीना मोहन लाल सह बाल विद्या मंदिर ने सांत्वना तनु लता सरस्वती शिशु मंदिर तृतीय तनीषा मेहरा नगरपालिका इंटर कॉलेज द्वितीय तथा मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की कामाक्षी ने प्रथम पुरुस्कार जीता। जिन्हें निर्णायकों ने सम्मानित किया। तथा क्विज में प्रथम भारतीय शहीद सैनिक के तुषार ,दीपांशु तथा राधा चिल्ड्रन एकेडमी के पूजा ,खुशी द्वितीय रहे। कार्यक्रम के दौरान हारमोनियम पर नवीन बेगाना तथा तबले पर संजय ने धुन दी। वहीं संचालन प्रो. ललित तिवारी, मीनाक्षी कीर्ति व नवीन पांडे ने किया। निर्णायक मुकेश जोशी, मिथिलेश पांडे, कैलाश जोशी रहे।

इसके साथ ही मंदिर परिसर में लोक पारंपरिक कलाकारों ने मां नंदा सुनंदा की मूर्ति का निर्माण किया। जिसमें चंद्रप्रकाश साह, गोधन सिंह, हीरा सिंह, कुंदन नेगी, ललित साह, मोनिका साह, आरती सम्मल बजेठा , नेहा आर्य, मेघा ,हरीश पंत ,भुवन नेगी, गोविंद सिंह ,सागर सोनकर , भोला वर्मा, दीप गुरुरानी ,हरीश राणा , भुवन बिष्ट ने मां की सुंदर मूर्ति का निर्माण किया। आपको बता दे की मां नंदा सुनंदा की मूर्ति कदली(केला) बांस, रूई , भृंगराज तथा प्राकृतिक रंगों से बनाई जाती है । जिसके बाद कल रविवार को सुबह 4 बजे से श्रद्धालु मां के दर्शन कर सकेंगे इसके साथ ही यू ट्यूब तथा फेस बुक के अलावा ताल चैनल के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। जहा लोकगीत ,भजन, उत्तराखंड नैनीताल के विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी । जिसके बाद शाम 6.30पर पंच आरती होगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राम सेवक सभा की कार्यकारणी की तरफ से मनोज साह अध्यक्ष,मनोज जोशी उपाध्यक्ष, जगदीश बवाड़ी महासचिव ,विमल चौधरी उपसचिव ,विमल साह कोषाध्यक्ष ,राजेंद्र बजेठा प्रबंधक, मुकेश जोशी कार्यकारणी सदस्य, हिमाशु जोशी, भीम सिंह कार्की,अशोक साह,, चंद्र प्रकाश साह,राजेंद्र लाल साह, कमलेश ढोंढियाल,,ललित साह,घनश्याम लाल साह एवम प्रो.ललित तिवारी सम्मलित रहे। इनके अतिरिक्त गिरीश जोशी, अनूप साही, दिनेश जोशी, अमित साह, मनोज साह, लता रावत , देव सिंह शामिल रहें।


Spread the love
error: Content is protected !!