भवाली। केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शनिवार को घोड़ाखाल मन्दिर पहुच दर्शन कर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना करी। वही श्यामखेत स्थित नानतिन महाराज आश्रम भी पहुचे जहा घोड़ाखाल मन्दिर में पहुचे केंद्रीय मंत्री के सामने ग्रामीणों ने मंदिर तक पहुचने वाली सड़क की जीर्ण शीर्ण अवस्था पर मंत्री से सुधार करने की मांग करी जिसपर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सड़क का निरीक्षण कर सुधारीकरण के आदेश दिये। वही युवा एकता मंच के अध्यक्ष कबीर ने खेल मैदान के सुधारीकरण के लिये मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विधायक सरिता आर्य, पुष्पा भट्ट , भाजपा नेत्री भावना मेहरा, तहसीलदार नवाजिश खलिक, कोतवाल उमेश मालिक, मण्डल अध्य्क्ष मनोज भट्ट ,प्रकाश आर्य ,शिवांशु जोशी , लक्ष्मण खाती ,सुनील कुमार, मुकेश गुरुरानी ,पूरन जोशी , नीरज रावत, नरेश पांडेय, सोबन बिष्ट, अरमान कुरैशी उमा पडालनि , प्रगति जैन, वर्षा आर्य, ज्योति साह, लोकेश पालीवाल, कबीर साह ,अरमान कुरैशी ,आयुष कुमार, सचिन गुप्ता , रवि कुमार ,गौतम मटियाली, आशु पाठक ,पारस चंद्रा ,बालम चंद्रा आदि मौजूद रहे।
Rohit Verma
संपादक