भवाली में वर्षा जल संरक्षण के लिए नगरपालिका का सराहनीय कदम

Spread the love

नगर पालिका परिषद भवाली ने जल संस्थान के पेयजल बोर की क्षमता बढ़ाने को लेकर परिसर में बोरिंग के समीप मैदान में 20 बाई 20 मीटर का बरसाती पोखरा बनाने के कार्य का शुभारम्भ किया। पोखरा निर्माण कार्य का शुभारम्भ करते हुए पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा आजादी का अमृत महोत्सव पखवाड़े के तहत जल संरक्षण को लेकर नगर में पेयजल की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। बताया की आज पालिका द्वारा जल संस्थान कैम्पस के पेयजल बोरिंग क्षेत्र में जहां पूर्व में पालिका दारा 4 पोखरे बनाये जाने का कार्य गतिमान है वहीं शुक्रवार को पेयजल बोर क्षेत्र में एक बड़ा पोखरा खोदने का का कार्य शुरू किया गया है जिसमें जल संस्थान जहां वर्षा के पानी को संचय करने की व्यवस्था करेगा वही वर्मा ने होने पर शिप्रा से पाइपों के माध्यम से इसमें जल संचय करेगा। इस अवसर पर जल संस्थान सहायक अभियंता मुकेश कुमार, नगर पालिका के लिपिक इंद्र कपिल,गणेश पांडे,दीपक भंडारी आदि मोजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!