नगर पालिका परिषद भवाली ने जल संस्थान के पेयजल बोर की क्षमता बढ़ाने को लेकर परिसर में बोरिंग के समीप मैदान में 20 बाई 20 मीटर का बरसाती पोखरा बनाने के कार्य का शुभारम्भ किया। पोखरा निर्माण कार्य का शुभारम्भ करते हुए पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा आजादी का अमृत महोत्सव पखवाड़े के तहत जल संरक्षण को लेकर नगर में पेयजल की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। बताया की आज पालिका द्वारा जल संस्थान कैम्पस के पेयजल बोरिंग क्षेत्र में जहां पूर्व में पालिका दारा 4 पोखरे बनाये जाने का कार्य गतिमान है वहीं शुक्रवार को पेयजल बोर क्षेत्र में एक बड़ा पोखरा खोदने का का कार्य शुरू किया गया है जिसमें जल संस्थान जहां वर्षा के पानी को संचय करने की व्यवस्था करेगा वही वर्मा ने होने पर शिप्रा से पाइपों के माध्यम से इसमें जल संचय करेगा। इस अवसर पर जल संस्थान सहायक अभियंता मुकेश कुमार, नगर पालिका के लिपिक इंद्र कपिल,गणेश पांडे,दीपक भंडारी आदि मोजूद थे।