नैनीताल – कुमाऊं विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम 2022 का हुआ शुभारंभ, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अपने निजी जीवन के अनुभवों द्वारा विद्यार्थियों को किया प्रेरित

Spread the love

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम 2022 का मंगलवार को दीप प्रज्ज्वलन, राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत के द्वारा शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई. ए. एस. दीपक रावत, कुमाऊं आयुक्त थे। उन्होंने अपने निजी जीवन के अनुभवों द्वारा विद्यार्थियों को प्ररित किया। तत्पश्चात कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रो.एन. के. जोशी ने विश्वविद्यालय के लिए नवीन शिक्षा नीति 2020 की महत्वपूर्ण भूमिका को विद्यार्थियो के विकास में योगदान को समझाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने अपने निजी जीवन के अनुभवों द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार करियर का चुनाव करें। उन्होंने छात्रों को भाषाई रूप से निर्मित दुनिया के लिए एक अच्छी नजर विकसित करने व उन कहानियों, अनुभवों से सीखने का आह्वान किया जो हमारे जीवन का मूल सार है।

इस दौरान कुलपति प्रो. एनके जोशी ने विद्यार्थियों को बताया की सफलता और असफलता जीवन का अंग है। असफलता से कभी निराश नहीं होना चाहिए। हमेशा कोशिश जारी रखना चाहिए, क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। जिस प्रकार बगुला बहते हुए पानी में मछली पकड़ लेता है, ऐसी एकाग्रता अपने लक्ष्य के प्रति विद्यार्थियों में होना चाहिए। छात्र पढ़ें, सशक्त बनें और काम को पैशन बनाएं। परिवार एवम राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें और इसके बाद समाज सेवा करें।

कुलपति प्रो० एन०के० जोशी ने विश्वविद्यालय में नये विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रेरण कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की विभिन्न सुविधाओं से परिचित कराना है ताकि वे विश्वविद्यालय के नये माहौल में खुद को सहज बना सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उनकी क्षमता निर्माण के लिए शैक्षणिक प्रणाली, अध्ययन एवं प्रयोगशाला की सुविधाओं और आउटरीच गतिविधियों के बारे में जानकारी होनी चाहिए और विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों को पूरा लाभ उठाना चाहिए। कुलपति प्रो० जोशी ने
विद्यार्थियो के सर्वागीण विकास में
नई शिक्षा नीति 2020 की महत्वपूर्ण भूमिका को भी समझाया।


“दीक्षारंभ 2022” मे प्रो० पी०सी० कविदयाल एवं डॉ० महेंद्र राणा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार व्यवसायिक एवं कौशल विकास हेतु विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी नवागंतुक विद्यार्थियों को प्रदान दी।
मुख्य शास्ता प्रो० नीता बोरा शर्मा ने पहचान पत्र उपलब्ध कराने एवं प्रो० एल०एस० लोधियाल ने विद्यार्थियो को कैंपस के अधिष्ठाता छात्र कल्याण बोर्ड के विभिन्न पक्षों से अवगत कराया। डॉ० अशोक कुमार ने नवीन विद्यार्थियो को कैंपस का वर्चुअल टूर कराया।

उद्घाटन सत्र में परिसर निदेशक प्रो. एल०एम० जोशी, कुलसचिव दिनेश चंद्रा, प्रो० ललित मोहन तिवारी,के साथ-साथ सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, प्राध्यापक, शोधार्थी, एनसीसी कैडेट एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!