नैनीताल– शराब के नशे में धुत युवक ने वाहन को मारी टक्कर, पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत की कार्रवाई

Spread the love

नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में शराब का अत्यधिक सेवन कर एक्सीडेंट करने वाले वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार नगर के तल्लीताल क्षेत्र में शराब के नशे में खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए दोपहिया वाहन स्वामी द्वारा अपनी पल्सर बाइक संख्या यूके 04 एन 1014 से पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास खड़े वाहन को टक्कर मार दी।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद एसआई श्याम सिंह बोरा व आरक्षी पूरन सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ कर पूछताछ की लेकिन वाहन चालक शराब के नशे में धुत था। जिसके बाद पुलिस उसे मेडिकल परीक्षण के लिए बीड़ी पांडे अस्पताल ले आई। जहा पर अल्कोहल की अधिक मात्रा का सेवन करने की पुष्टि हुई।

एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि शराब के नशे में वाहन चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने वाहन चालक को धारा 39/192/184, 185/202 ,129/ 194d 207 एमवी एक्ट के तहत गिरफ्तार करते हुए वाहन को अपने कब्जे में लिया हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!