नैनीताल– नंदाष्टमी मेले के दृष्टिगत पुलिस द्वारा मेला क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी क्षेत्रो व राज्यो से आये दुकानदारों व मजदूरों का किया गया सत्यापन

Spread the love

नैनीताल। आगामी नंदाष्टमी मेले के दृष्टिगत मल्लीताल पुलिस द्वारा नैना देवी मंदिर परिसर में स्थित मेला क्षेत्र में बाहरी क्षेत्रो/राज्यो से आये दुकानदारों व मजदूरों तथा बारापत्थर क्षेत्रान्तर्गत निवासरत बाहरी क्षेत्रो के लोगो का सत्यापन अभियान चलाया गया इसके अतिरिक्त क्षेत्रान्तर्गत विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई। जिसमें कुल 45 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया । इसके साथ ही एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 23 लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 11500 रुपए संयोजन शुल्क वसूल किया।
वहीं 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 03 चालान काटते हुए 750 रुपए संयोजन शुल्क वसूल किया गया।
इसके साथ ही तल्लीताल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत विशेष अभियान चलाकर किरायेदारों का सत्यापन एवं होटल में काम करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन,सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर थाना तल्लीताल क्षेत्र मे लाउडस्पीकर के माध्यम से किरायेदारों को शीघ्र सत्यापन संबंधी दिशानिर्देशों से अवगत कराया गया । इसके साथ ही किरायेदार का सत्यापन न कराने पर 83 पुलिस एक्ट के तहत दो लोगो का 10000 -10000 रुपये का कोर्ट चालान किया गया। वहीं 4 चालान 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कर कुल 1250 रुपये शुल्क वसूला गया।


Spread the love
error: Content is protected !!