नैनीताल – डीएसबी परिसर में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 अगस्त , विद्यार्थी जल्द करें आवेदन, संबंधित जानकारी लिंक में

Spread the love

नैनीताल। डीएसबी परिसर में बी एस सी प्रथम सेमेस्टर ( गणित तथा बायों वर्ग ) की रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए 29 व 30 अगस्त को प्रवेश लेने की अन्तिम तिथि हैं ।
ऐसे में वह सभी विद्यार्थी जिन्होंने अपने प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हैं , परन्तु अभी तक वरीयता सूची में उनका नाम नहीं आया हैं । इनका प्रवेश उपलब्ध रिक्त सीटों पर मैरिट के आधार पर इन दो तिथियों में किया जायेगा । जो अभ्यर्थी इन दो तिथियों को प्रवेश के लिए उपस्थित नहीं होगें , उन्हें उसके बाद कोई प्रवेश अनुमन्य नही होगा ।
साथ ही जो अभ्यर्थी ऑफलाइन प्रवेश चाहते है , वे भी इन दो तिथि को सभी अपने समस्त मूल प्रमाण – पत्रों एवं प्रवेश फार्म की हार्ड कॉपी सहित उपस्थित होगें । विज्ञान संकाय संकायाध्यक्ष एबी मेलकानी ने बताया की प्रवेश के लिए विद्याथियों को 10 बजे से 11 बजे तक रिपोर्ट करना होगा । सिर्फ 11:30 बजे से 02 बजे तक ही प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। विद्यार्थियो को अपने सभी मूल प्रमाण – पत्रों ( प्रवेश आवेदन पत्र में संलग्न अंकतालिका / स्थानान्तरण प्रमाणपत्र / चरित्र प्रमाणपत्र / अन्य प्रमाणपत्रों ( जाति प्रमाणपत्र / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग आरक्षण प्रमाणपत्र ( EWS ) / खेलकूद एनएस एस / एनसीसी / भूतपूर्व सैनिक / प्रतिरक्षा सेनाओं में कार्यरत अथवा सेवा निवृत्त कर्मचारियों या उनके पुत्र / पुत्री ) एवं ऑनलाइन प्रवेश फार्म की हार्ड कॉपी समेत उपस्थित होगें । इसके साथ ही प्रवेश के लिए अनुसूचितजाति / अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडेवर्ग के अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु आरक्षण उत्तराखण्ड शासन के अनुसार अनुमन्य होगा ।


Spread the love
error: Content is protected !!