नैनीताल– अब मोबाइल टॉवर से बैटरी चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच

Spread the love

नैनीताल। शहर में बीते कई दिनों से चोर काफी सक्रिय हैं चोर कभी घरों का ताला तोड़कर हाथ साफ कर रहें है तो कभी रेस्टोरेंट में, वहीं चोरों ने अब चोरी का नया तरीका निकाला हैं, अब शहर के मल्लीताल क्षेत्र में एक मोबाइल टावर से बैटरियां चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी हैं।

पुलिस से मिली जा के अनुसार मल्लीताल धूपकोठी निवासी मोहम्मद ताहिर ने बुधवार को मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा की उसके घर के समीप स्थित एक एटीसी टावर से चोरों ने दो बैटरियां चोरी कर ली हैं। वहीं बताया की क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जिसके चलते उन्होंने पुलिस से क्षेत्र में गस्त किए जाने की भी मांग की है, जिससे चोरी की या अन्य किसी अप्रिय घटना से बचा जा सकें।
मल्लीताल कोतवाली के उप निरीक्षक हरीश सिंह ने बताया कि प्राप्त शिकायती पत्र के आधार पर मामले में जांच की जा रही है। वहीं बताया की क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।


Spread the love
error: Content is protected !!