नैनीताल– वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर पर प्राणी उद्यान में आयोजित की गई चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता

Spread the love

नैनीताल। वन्य प्राणी सप्ताह 2022 के अवसर पर मंगलवार को जीबी पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान के सभागार में प्रभागीय वनाधिकारी चन्द्रशेखर जोशी के निर्देशन में चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रथम सत्र में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता तीन वर्गों में करायी गयी । प्रथम वर्ग के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का विषय आपके आस – पास पाये जाने वाले वन्यजीव व द्वितीय वर्ग के लिए वन्य जीवन के प्रति करूणा तथा तृतीय वर्ग के लिए जलवायु परिवर्तन और वन्य जीवन दिया गया ।
जिसमें 21 विद्यालयों के कुल 150 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
वहीं कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में वन्यजीव संरक्षण में विद्यार्थियों की भूमिका विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 24 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । भाषण प्रतियोगिता के निणार्यक मण्डल में डॉ ० ललित तिवारी , प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान , कुमाऊँ विश्व विद्यालय , नैनीताल एवं डॉ ० सुषमा टम्टा , एसोसियट प्रोफेसर , वनस्पति विज्ञान , कुमाऊँ विश्वविद्यालय , नैनीताल रहे ।
कार्यक्रम में डॉ ० ललित तिवारी एवं डॉ ० सुषमा टम्टा द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों को वन्यजीव संरक्षण तथा इसकी जरूरत के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन बायोलॉजिस्ट अनुज काण्डपाल द्वारा किया गया । वहीं विजयी प्रतिभागियों को आगामी 7 अक्टूबर को पुरस्कृत किया जायेगा ।
इस अवसर पर प्राणी उद्यान , नैनीताल के उप वन क्षेत्राधिकारी धरम सिंह बोनाल , वन दरोगा पुष्कर सिंह मेहरा , महेश सिंह बोरा , खजान चन्द्र मिश्रा , राजेन्द्र कुमार जोशी , विक्रम सिंह मेहरा , फार्मासिस्ट , आनन्द सिंह सिस्टम एनालिस्ट , नवीन मनराल , संदीप कुमार , प्रकाश चन्द्र जोशी , मनोज जोशी , गौरव सिंह बिष्ट , समस्त एनिमल कीपर्स, कर्मचारी तथा विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक व अध्यापिकाऐं उपस्थित रहे ।


Spread the love
error: Content is protected !!