अंतरराज्यीय जेबकतरों के दुस्साहस का नैनीताल पुलिस ने किया भंडाफोड़

Spread the love



हल्द्वानी क्षेत्र में हो रही पॉकेट मारी की घटना के खुलासे करते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए  प्रकाश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व  नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में व  उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं के खुलासे व बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

पॉकेटमारी की घटना के संबंध में गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस–पास CCTV कैमरों का अवलोकन करते हुए व पतारसी–सुरागरसी की गयी एवं संदिग्ध हुलियों की तलाश में मामूर पुलिस टीम द्वारा चार अन्तर्राज्यीय पॉकेटमार को एफटीआई बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के कब्जे से वादी का चोरी किया गया पर्स , 8000/- रू0 व पर्स में रखे वादी के आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ मे यह तथ्य प्रकाश में आया है कि उनके द्वारा पूर्व में मेरठ मुज्जफरनगर के आस- पास बसों में व भीड-भाड़ वाले स्थानों पर पॉकेटमारी की घटनाओं को अन्जाम दिया जाता था, इसके बाद उत्तराखण्ड का रूख किया गया अभियुक्तगण घटना से पूर्व रूद्रपुर आदि क्षेत्र में रूकते हैं तथा वहाँ से पहाड को आने वाली बसों में यात्री बनकर अलग- अलग सीटों पर बैठ जाते हैं इसके बाद बस में किसी य़ात्री को चिन्हित कर यात्री के बस से उतरने पर चारों अभियुक्त उसके आगे पीछे खड़े होकर उसको उलझा देते हैं इस दौरान गिरोह का मुखिया अरशद पुत्र जमील अहमद यात्री की जेब से पर्स पार कर लेता है और उसके बाद जेब कतरी से मिले रूपयों का आपस में बंटवारा कर लेते हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!