नैनीताल– निजी वाहनों को व्यापारिक उपयोग के लिए पर्यटकों को देने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

Spread the love

नैनीताल क्षेत्रांतर्गत विगत कुछ दिनों से पुलिस को शिकायत प्राप्त हो रही थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा अपने निजी वाहनों को व्यापारिक उपयोग के लिए नैनीताल आने वाले पर्यटकों को किराए पर देकर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा हैं।
जिस शिकायत का संज्ञान लेते हुए यातायात निरीक्षक नैनीताल, आदेश कुमार द्वारा गुरूवार को नैनीताल शहर के विभिन्न क्षेत्र अंतर्गत ऐसे वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही के लिए औचक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिस दौरान ऐसे तीन पर्यटक वाहन चालको को पकड़ा गया जो किसी के व्यक्तिगत वाहनों को किराए पर लेकर नैनीताल भ्रमण कर रहे थे। जिसपर पुलिस ने फिलहाल तीनों दोपहिया वाहनों को सीज कर वाहन स्वामियों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की हैं।
इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 8 वाहन चालको के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
यातायात निरीक्षक नैनीताल द्वारा बताया गया की यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध भविष्य में भी औचक रूप से चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love
error: Content is protected !!