नैनीताल – 37 वर्षों के कार्यकाल के बाद सेवानिवृत हुए डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. वाई एस रावत

Spread the love

नैनीताल – कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग डीएसबी परिसर में आज सोमवार को विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. वाई एस रावत को विदाई के अवसर पर सम्मानित किया गया। प्रो. वाई एस रावत को शॉल पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर उनकी 37 बरसो की सेवा के लिए धन्यवाद किया गया।इस अवसर पर केक भी काटा गया। प्रो. रावत पूर्व में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सहायक स्टूडेंट वेलफेयर डीन ,परीक्षा प्रभारी ,सहाय प्रॉक्टर के साथ 2007 से प्रोफेसर रहे तथा 2021 में विभागाध्यक्ष रहे ।प्रो रावत के 150 साइटिफिक पेपर तथा 34 शोद्यार्थी का निर्देशन भी उन्होंने किया।उनका पेपर नेचर जर्नल में भी प्रकाशित हुआ ।इस अवसर पर प्रो. रावत ने सभी को धन्यवाद दिया तथा अपना अनुभव साझा किया। विभागाध्यक्ष प्रो एसएस बर्गली ने उनके कार्यों की सराहना की तथा उनके कार्यों के प्रति धन्यवाद दिया । कार्यक्रम का संचालन प्रो ललित तिवारी ने किया।उस अवसर पर डॉक्टर किरण बरगली डॉक्टर सुषमा टम्टा डॉक्टर अनिल बिष्ट डॉक्टर नीलू लोधियाल , डॉक्टर कपिल खुल्बे ,डॉक्टर हर्ष चौहान डॉक्टर नवीन पांडे ,डॉक्टर प्रभा पंत ,डॉक्टर हेम जोशी ,सोनी बिष्ट ने अपने विचार रखे । इस अवसर पर अंजली वसुंधरा गीतांजलि, दिशा प्रभा सौम्या प्रीति, सहित कर्मचारी शोध छात्र एवं एम एस सी के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!