नैनीताल : एसपी क्राइम ट्रैफिक ने सीपीयू और यातायात टीम के अधिकारियों के साथ की बैठक, प्रभावी यातायात व्यवस्था को लेकर दिए कड़े निर्देश

Spread the love



नैनीताल। डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राईम/ट्रैफिक जनपद नैनीताल द्वारा हल्द्वानी में सीपीयू/यातायात प्रभारी राकेश माहरा समेत अन्य सिटी पेट्रोल यूनिट और ट्रैफिक के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान शहर में प्रभावी यातायात व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए:–

निर्देशित किया गया कि यातायात व्यवस्था में लगे सभी संबंधित अधिकारी/कर्मी समय से अपने ड्यूटी पॉइंट्स पर पहुंचेंगे।

यातायात ड्यूटी के दौरान सभी अनुशासन में रहते हुए जनता के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार करेंगे।

शहर के सभी बॉटलेनेक पॉइंट्स पर सुगम यातायात व्यवस्था स्थापित की जाय।

जाम लगने की स्थित अथवा कंट्रोल रूम की कॉल पर त्वरित कार्यवाही करेंगे। नजदीकी हॉक मोबाइल तत्काल मौके पर पहुंचेंगे और यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखेंगे।

यातायात के संबंध में चलाए जा रहे अभियान में भरसक प्रयास करते हुए सार्थक परिणाम हासिल करें।

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु मासिक परफॉर्मेंस में लक्षित बिंदुओं के अनुरुप प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत समय–समय पर विभिन्न यातायात जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय। इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनता तथा स्थानीय स्वयं सेवी संस्थाओं की सहभागिता भी ली जाय।


Spread the love
error: Content is protected !!