नैनीताल – राजकीय अनुसूचित जाति, अम्बेडकर छात्रावास पाईन्स में वर्ष 2022-23 के लिए रिक्त सीटों में प्रवेश प्रारम्भ, ऐसे करें आवेदन

Spread the love

नैनीताल। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपाँकर घिल्डियाल ने जानकारी देते हुये बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति, अम्बेडकर छात्रावास पाईन्स नैनीताल में वर्ष 2022-23 हेतु रिक्त सीटों के लिए प्रवेश प्रारम्भ किये जा रहे है।
घिल्डियाल ने बताया कि जिसमें प्रवेश योग्यता, दूरी तथा आय के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 03 सितम्बर 2022 (शनिवार) तक छात्रावास कार्यालय और जिला समाज कार्यालय विकास भवन भीमताल में जमा कर सकते है।
. जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रवेश हेतु निर्धारित आवेदन पत्र के साथ तहसीलदार द्वारा प्रदत्त अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र, प्रदत्त छात्र के पिता/अभिभावक का आय प्रमाण पत्र, अन्तिम शिक्षण संस्था द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण-पत्र, महाविद्यालय में अध्ययन का प्रमाण-पत्र, छात्र द्वारा हाईस्कूल व विगत वर्ष में उत्तीर्ण की गई अंकतालिका तथा आधार कार्ड के साथ प्रमाण – पत्रों की स्वसत्यापित प्रतियॉ संलग्न करना अनिवार्य है।


Spread the love
error: Content is protected !!