नैनीताल– अवैध निर्माण के खिलाफ चला प्राधिकरण का डंडा, दो अवैध निर्माण किए ध्वस्त

Spread the love

नैनीताल । शहर की सुंदरता को खराब करने वाले अवैध निर्माण कर्ताओं के खिलाफ जिला विकास प्राधिकरण का अभियान लगातार जारी हैं। जिसके तहत बैरमविला कंपाउंड में टीम ने पुलिस की मदद से दो अवैध निर्माण ध्वस्त किए।
बुधवार को प्राधिकरण के सहायक अभियंता सतीश चौहान के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने मल्लीताल स्थित बैरमविला कंपाउंड क्षेत्र में बने दो अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। प्राधिकरण के अवर अभियंता कमल जोशी ने बताया कि मल्लीताल के बैरमविला कंपाउंड निवासी रवि व मूबिन को डीडीए द्वारा अवैध निर्माण कार्य तोड़ने के निर्देश गए थे लेकिन नोटिस के बाद भी उनके द्वारा अवैध निर्माण ध्वस्त नहीं किए गए। बताया कि पहले भी मूबिन का अवैध निर्माण टीम द्वारा ध्वस्त किया था। उसके बावजूद भी उसने फिर से अवैध निर्माण कार्य शुरु कर दिया। जिसे आज टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। बताया कि शहर में अवैध निर्माण करने वालों की खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान टीम में पूरन तिवारी, खुशाल सिंह , मो. इरसाद हुसैन, महेश जोशी मौजूद रहें।


Spread the love
error: Content is protected !!